demo pic
  • पिछले 24 घंटे में 8 मौत
  • प्रदेश सक्रिय मरीजों की संख्या 5277 

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे में 08 संक्रमित मरीजों की मौत होने के बाद प्रदेश में मृतकों का आकड़ा बढ़कर 150 पहुंच गया है, जिसमें सर्वाधिक 79 मौतें राजधानी रायपुर जिले में हुई है। इन मौतों के साथ पिछले 24 घंटे में 404 नये कोरोना संक्रमित मरीज भी मिले है, जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या भी बढ़कर 5277 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 08 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हुई है, इनमें 04 जिला दुर्ग निवासी, 03 जिला रायपुर निवासी एवं 01 जिला महासमुंद का मरीज शामिल है।

इन मौतों के बाद प्रदेश में मृतकों की संख्या बढ़कर 150 पहुंच गया है, जिनमें सर्वाधिक 79 मौतें रायपुर जिले में हुई है। रायपुर जिले में पिछले 24 घंटे में 190 नये संक्रमित मिले है, वहीं 212 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया है। इस तरह प्रदेश में अब तक मिले संक्रमितों का आकड़ा 5626 पहुंच गया है जिनमें से 3296 लोग स्वस्थ हो चुके है, वहीं वर्तमान में 2232 सक्रिय मरीज है। इसी प्रकार पूरे प्रदेश में संंक्रमितों का आकड़ा 16025 पहुंच गया है, जिनमें से 10598 मरीज स्वस्थ हो चुके है। वर्तमान में प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 5277 है, जिनका ईलाज जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here