शिव पार्वती की पूजा के लिए सजाई झांकी, गणेश चतुर्थी पर टूटेगा व्रत

रायपुर। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी सुहागिन महिलाओं द्वारा अपने पति की लंबी आयु के लिए निर्जला व्रत रखकर हरितालिका की व्रत कथा के साथ ही शिव पार्वती की मूर्तियों के समक्ष झांकी सजाकर घर-घर व्रत रखा गया है। ज्ञातव्य है कि हरितालिका तीज से पहले गुरुवार को सुहागिन महिलाओं ने अपने मायके के घर में एकत्र होकर कड़ू भात का सेवन किया। पौराणिक मान्यता के अनुसार माता पार्वती ने भोलेनाथ को पाने के लिए लंबी तपस्या की थी जिसके फलस्वरूप माता पार्वती का विवाह भोलेनाथ के साथ संपन्न हुआ था विधिवत पूजन से पंडित योगेशचंद्र मिश्रा के अनुसार सुहागिन महिलाओं को अक्षय सूखों की प्राप्ति होती है। वहीं महिलाओं द्वारा सुबह से ही आज अपने हाथों में मेहंदी रचाकर सौंदर्य निखार के साधनों का उपयोग कर अपने को व्रत के अनुरूप बनाया गया। महिलाओं द्वारा निर्जला व्रत के उपरांत भजन कीर्तन के साथ ही 22 अगस्त को सुबह विधिवत पूजन के उपरांत मिट्टी के बने शंकर जी पार्वती माता गौरी पूजन कर विसर्जन के उपरांत गणेश चतुर्थी पर व्रत भंग किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here