बीजापुर। जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर गंगालूर में शनिवार को किये गये एंटीजन टेस्ट में 13 कोरोना पॉजीटिव के मामले मिले। अब तक 13 कोरोना पॉजीटिव सहित इस ग्राम गंगालूर में 22 लोग कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को जिले की मेडिकल टीम ने गंगालूर के संदिग्ध इलाकों के मोदीपारा में 65, टोण्डापारा में 63 एवं अस्पताल में भी 18 टेस्ट सहित कुल 145 लोगों का रैपिड एंटीजन टेस्ट किया गया, जिसमें से 13 मामले पॉजीटिव पाए गए हैं। ग्राम मल्लूर के एक युवक भी अस्पताल में परीक्षण कराने आया था। यह युवक टोण्डापारा में उस घर में एक सप्ताह रूका था जहां एक ही परिवार के पांच लोग एंटीजन टेस्ट पॉजीटिव पाए गए थे। इस युवक का टेस्ट भी पॉजीटिव आया है। टोण्डापारा में किराने की दुकान चलाने वाले एक और युवक को भी कोरोना निकला। सभी 13 लोगों बीजापुर कोविड 19 हॉस्पिटल भेजा गया।
बीएमओ डॉ आदित्य साहू ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गंगालूर को कंटेनमेंट जोन बनाया जाना प्रस्तावित है। इससे गांव में प्रवेश पर पाबंदी रहेगी और गांव से बाहर भी कोई जा नहीं सकेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here