सांकेतिक तस्‍वीर

बालोद। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन, रायपुर-कोरबा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन एवं रायपुर-केवटी डेमू स्पेशल की सुविधा 04 सितम्बर से शुरू करने ऐलान कर दिया है। रेलवे बोर्ड के दिशा निर्देशानुसार दिनांक 04 सितम्बर, 2020 से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में उक्त तीनों ट्रेन चलेगी। 08241/08242 दुर्ग-अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन की सुविधा दिनांक 04 सितम्बर से इस गाडी का परिचालन किया जा रही है। 08241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 04 से 29 सितम्बर, 2020 तक एवं 08242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 05 से 30 सितम्बर, 2020 तक परिचालन किया जायेगा।
08249/08250 रायपुर-कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 04 सितम्बर से इस गाडी का परिचालन किया जा रही है। 08249 रायपुर-केारबा एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में (प्रत्येक बुधवार, गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार को) दिनांक 04 से 29 सितम्बर, 2020 तक एव 08250 कोरबा-रायपुर एक्सप्रेस एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन सप्ताह में (प्रत्येक रविवार, गुरूवार, शुक्रवार एवं शनिवार को ) दिनांक 05 से 27 सितम्बर, 2020 तक परिचालन होगा।

इसी तरह 07815/07816 रायपुर-केवटी-रायपुर डेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 04 सितम्बर से इस गाडी का परिचालन किया जा रही है। 07815 रायपुर-केवटी डेमू स्पेशल ट्रेन का परिचालन दिनांक 04 से 29 सितम्बर, 2020 तक एवं 07816 केवटी-रायपुर डेमू स्पेशल का परिचालन दिनांक 05 से 30 सितम्बर, 2020 तक किया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here