गरियाबंद। मामला विकासखंड फिंगेश्वर के ग्राम पंचायत सुरसा बांधा का है जहां पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सुरसा बांधा में पदस्थ एक कंपाउंडर ने कोविड-19 कोरोना वायरस के जांच के नाम पर गर्भवती महिला से दुष्कर्म किया ।राजीम पुलिस से जानकारी अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम कोरोना पॉजिटिव पाई गई महिला के परिवार में जांच के लिए पहुंचा था । जिस पर कंपाउंडर ने महिला को अलग से कमरे में जांच के लिए ले गया और गर्भवती महिला के साथ दुष्कर्म किया इस प्रकार इसने दो घटना को अंजाम दिया था। जिसकी जानकारी विभाग के अधिकारी तक पहुंची तो खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ हिरोंदिया के द्वारा राजिम थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई उसके बाद आरोपी शत्रुघ्न सेन को गिरफ्तार किया गया । राजीम पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी शत्रुघ्न सेन द्वारा इस गांव के देवरानी और जेठानी दोनों महिलाओं के साथ दुष्कर्म किया था इस प्रकार कोरोना वायरस के भय के बीच कैसे एक स्वास्थ्य कर्मी का नियत बिगड़ गया और महिला के साथ ही दुष्कर्म कर बैठे ।पहले तो 2 सितंबर और फिर 4 सितंबर को दो अलग-अलग समय में दोनों महिलाओं के घर में जाकर कोरोना टेस्ट के बहाने दरवाजा अंदर से बंद कर इस घटना को अंजाम दिया घटना पर राजीम पुलिस द्वारा अपराध क्रमांक 160/ 20 धारा 376 ,( ख)450 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया और उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर आरोपी शत्रुहन लाल सेन निवासी कोपरा को घेराबंदी कर गिरफ्तार करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया । इस कार्यवाही में थाना प्रभारी राजीम आरके साहू ,उ नि, रामेश्वरी बघेल , रामलाल ध्रुव ,सलीका, राकेश रोशन वर्मा राजेश ध्रुव पवन कुमार सेन मनोज निषाद आदि मौजूद रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here