मुंबई। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से कंगना रनोट मुंबई पुलिस पर अपनी टिप्पणियों को लेकर महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना के साथ तकरार का सामना कर रही हैं। इस तकरार के बीच आज बीएमसी ने कंगना के दफ्तर को तोड़ दिया। बीएमसी ने एक्ट्रेस कंगना के ऑफिस में ताला तोडकऱ नया नोटिस चिपकाया। बीएमसी की कार्रवाई के खिलाफ अभिनेत्री ने बॉम्बे हाईकोर्ट का रुख किया जहां कंगना रनौत के बंगले पर अवैध निर्माण को लेकर की जा रही बीएमसी की कार्रवाई पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। बॉलीवुड इस मामले पर कल दोपहर तीन बजे फिर से सुनवाई होगी। एक्ट्रेस कंगना ने खुद ट्वीट कर ऑफिस में तोडफ़ोड़ की जानकारी दी।

महाराष्ट्र एसपी के नेता अबू आजमी ने कंगना रनौत के खिलाफ अपनी अभद्र टिप्पणी का न केवल बचाव किया बल्कि उल्टे आरोप लगाया कि क्या कंगना महिला हैं तो वह कुछ भी कहेंगी। एक्शन का रिएक्शन तो होगा ही। कंगना ने महाराष्ट्र का अपमान किया वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अबू आजमी ने कहा था, कंगना मुसलमानों को टारगेट कर रही है। उन्हें बेशर्म कहना गलत नहीं है। ठहरे हुए पानी में पत्थर मारोगे तो लहरे टकराएंगी ही, एक्शन का रिएक्शन होगा ही। मैंने कोई गलत बात नहीं बोली जिसके लिए माफी मांगू। केंद्र ने इस सप्ताह की शुरुआत में उसे वाई-प्लस सुरक्षा देने का फैसला किया था। अब एक्ट्रेस कंगना के साथ 10 सशस्त्र कमांडो रहेंगे। गृह मंत्रालय की तरफ से इस कदम पर कंगना ने अमित शाह को धन्यवाद दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here