अदालत में जमानत याचिका में बयान से पलटी अभिनेत्री

मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े ड्रग मामले में गिरफ्तार रिया चक्रवर्ती ने मुंबई की अदालत में दायर अपनी जमानत याचिका में आरोप लगाया है कि स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा पूछताछ के दौरान उन्हें ‘दोष स्वीकारोक्ति वाले बयानÓ देने को मजबूर किया गया। बुधवार को सत्र अदालत में दायर याचिका में रिया ने यह दावा भी किया कि उन्होंने कोई अपराध नहीं किया है और उन्हें इस मामले में फंसाया जा रहा है। रिया की जमानत याचिका पर बृहस्पतिवार को सुनवाई हो रही है। एनसीबी ने 3 दिन तक पूछताछ करने के बाद रिया को मंगलवार को गिरफ्तार किया था। मजिस्ट्रेट अदालत उनकी जमानत याचिका पहले ही खारिज कर चुकी है।

रिया की ओर से वकील ने जो जमानत याचिका दी है, उसमें कहा गया है, ‘ हिरासत (एनसीबी की) के दौरान याचिकाकर्ता (रिया) को दोष स्वीकारोक्ति वाले बयान देने पर मजबूर किया गया। अभिनेत्री ऐसे सभी कबूलनामे औपचारिक तौर पर वापस लेती हैं। याचिका में रिया ने यह भी कहा कि उनकी गिरफ्तारी ‘गैरजरूरी है तथा बिना किसी कारण के की गई हैÓ। इसमें कहा गया, ‘अभिनेत्री की आजादी पर मनमाने ढंग से रोक लगाई गई।Ó याचिका में यह भी कहा गया कि रिया से पूछताछ के दौरान वहां कोई महिला अधिकारी मौजूद नहीं थी। रिया फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। रिया के अलावा उनके भाई शौविक तथा मामले में अन्य आरोपी जिन्हें एनसीबी ने पिछले हफ्ते गिरफ्तार किया था, उनकी जमानत याचिका पर भी बृहस्पतिवार को सुनवाई होनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here