जगदलपुर। बस्तर जिला मुख्यालय से महज 20 किमी की दूरी पर कोड़ेनार थाना क्षेत्र अंर्तगत ग्राम बड़े आरापुर के राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे बीती रात नक्सलियों ने बैनर बांधा है। बैनर के साथ ही पर्चे भी फेंके है। बैनर और पर्चे के माध्यम से नक्सलियों ने 13 सितंबर को राजनीति बंदियों के अधिकार दिवस के रूप में मनाने का आव्हान किया है ।
मिली जानकारी के अनुसार बड़े आरापुर के राष्ट्रीय राजमार्ग में नक्सलियों ने बैनर बांधा है। बैनर के साथ ही नक्सलियों ने यहां पर्चे भी फेंके हैं। जेल में बंद बंदियों को राजनीतिक बंदियों का दर्जा देने किं मांग बैनर पर्चे में किया गया है। साथ ही नक्सलियों ने जेलों में बंद बंदियों पर मारपीट, अत्याचार और प्रताडि़त करने वाले जेल अधिकारियों तथा नम्बरदारों को जन अदालत में सजा देने की बात कही गई है। तोकापाल के आस-पास दहशत का माहौल है। सुबह मामले की जानकारी मिलते ही कोड़ेनार पुलिस ने मौके पर पहुंचकर 03 बैनर और नक्सलियों द्वारा फेंके गए दर्जनों पर्चे बरामद किया है। लंबे समय के बाद नक्सलियों ने जिला मुख्यालय के करीब अपनी उपस्थिति दर्ज करायी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here