file photo

2438 कोरोना पाजीटिव मरीज मिले

रायपुर। कोरोना वायरस कोविड 19 की ताजातरीन जानकारी देते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना वायरस के 1138 मरीज डिस्चार्ज हुए वहीं 2438 मरीज कोरोना संक्रमित मिले। जानकारी देते हुए बुलेटिन में कहा गया अब तक प्रदेश में 58643 संक्रमित कोरोना पाजीटिव मरीजों में से 26421 मरीज कोरोना को हराकर अपने घर स्वस्थ्य होकर पहुंच चुके है। होम आइसोलेशन में 130 मरीजों को रखा गया है। कम्प्लीटेड आइसोलेशन में 70 मरीज रखे गए है। डेली मानिटरिंग कर स्वास्थ्य विभाग के कार्यकर्ता एवं चिकित्सक सुबह शाम उक्त मरीजों के आवास में पहुंचकर उनके स्वास्थ्य पर हो रहे सुधार पर पैनी दृष्टि रखे हुए हैं। कोविड संक्रमित मरीजों की पिछले 24 घंटे में आठ की मृत्यु हुई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार कोरोना महामारी को जड़ से उखाडऩे के लिए समन्वय बनाकर चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ टीम के जरिए मरीजों को सावधानी बरतने एवं समझाइश देने के साथ ही स्वस्थ लोगों को भी अपने घरों में आवश्यक कार्य होने पर ही निकलने का आग्रह किया गया है। कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफे का संकेत सितंबर, अक्टूबर माह में केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग मंत्रालय द्वारा अपर सचिव केसी अग्रवाल की अध्यक्षता में पत्रकारवार्ता के माध्यम से दिया गया था। उक्त रफ्तार पर रोक लगाने के लिए आम जनमानस को भी केंद्रीय सरकार द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन कर कोरोना की इस लड़ाई में अपना बेहतर सहयोग देना होगा। तभी कोरोना प्रदेश एवं देश से मुक्त होकर लोगों को सामान्य जीवन जीने की स्थिति को जन्म देगा। भारत सहित विश्व के अनेक देश इन दिनों कोरोना वायरस एंटी वैक्सिन का निर्माण कर रहे हैं जिसके परिणाम बहुत जल्द देखने को मिलेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here