मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छात्रों के हित में लिए गए निर्णय से जिले के 164 छात्र-छात्राओं ने नीट की परीक्षा दिलाने दुर्ग-भिलाई, रायपुर, बिलासपुर के लिए नि:शुल्क वाहन बसों और स्कार्पियों से रवाना हुए।

छात्र-छात्राओं ने मुख्यमंत्री का किया धन्यवाद

बालोद। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा छात्रों के हित में लिए गए निर्णय से जिले के 164 छात्र-छात्राओं ने नीट की परीक्षा दिलाने दुर्ग-भिलाई, रायपुर, बिलासपुर के लिए नि:शुल्क वाहन बसों और स्कार्पियों से रवाना हुए। बालोद एस.डी.एम. व नोडल अधिकारी श्रीमती सिल्ली थामस ने बताया कि कलेक्टर जनमेजय महोबे के मार्गदर्शन में नीट के परीक्षार्थी छात्र-छात्राओं को दस बसों और दो स्कार्पियों से परीक्षा केन्द्रों के लिए रवाना किया गया। जिसमें बालोद विकासखण्ड से 32, गुरूर विकासखण्ड से 51, गुण्डरदेही विकासखण्ड से 17, डौण्डी विकासखण्ड से 31 और डौण्डीलोहारा विकासखण्ड से 33 छात्र-छात्राएॅ शामिल थे। उन्होंने बताया कि वाहनों को रवाना करने से पूर्व सेनिटाइज कराया गया।

छात्र-छात्राओं को स्वल्पाहार तथा पेयजल भी दिया गया। छात्र-छात्राओं ने शासन द्वारा लिए गए निर्णय से प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि वर्तमान समय में परिवहन सेवाएॅ बंद होने के कारण नीट की परीक्षा में शामिल होने के लिए दूसरे शहरों में परीक्षा दिलाने जाना मुश्किल हो गया था, लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा दूसरे शहरों में स्थित परीक्षा केन्द्रों तक पहुॅचाने और वापस लाने के लिए नि:शुल्क वाहन की सुविधा उपलब्ध करायी गई, यह हमारे स्वर्णिम भविष्य के लिए मददगार साबित हुई है। परीक्षार्थियों ने मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन का धन्यवाद कर परीक्षा केन्द्रों के लिए रवाना हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here