• 3336 नए कोरोना पाजीटिव मिले
  • रायपुर में 756 मरीज मिले

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस कोविड 19 के संक्रमण की रफ्तार में वृद्धि हो रही है। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से रोज नये कोरोना पाजीटिव मरीज मिलने की जानकारी छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में दी जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 954 मरीज स्वस्थ होकर अपने घरों के लिए रवाना हुए वहीं 3336 नए मरीज कोरोना संक्रमित के मिले है। जानकारी के अनुसार 18 मरीज कोरोना संक्रमित की मृत्यु हुई है। संक्रमितों का आंकड़ा 67 हजार 327 पार हो चुका है।

जिलेवार मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में रायपुर 756, दुर्ग में 424, राजनांदगांव 327, बिलासपुर में 308, रायगढ़ 213, जांजगीर 189, कवर्धा में 164, बीजापुर 89, सरगुजा में 86, धमतरी 81, महासमुंद में 79, बालोद में 72, सूरजपुर 69, दंतेवाड़ा में 55, कोरिया 53, मुंगेली में 50, बस्तर में 47, बलौदाबाजार 43, कोंडागांव में 37, बेमेतरा में 35, गौरेला पेंड्रा मरवाही 33, कोरबा में 26 नारायणपुर 24, कांकेर 22, गरियाबंद 19 जशपुर 17, बलरामपुर 8, सुकमा 4 एवं अन्य राज्य के 6 मरीज शामिल है। प्रदेश में जिला प्रशासनों एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारियों द्वारा कोरोना वायरस के मरीजों पर सतत निगरानी रखी जा रही है। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव के अनुसार रिकव्हरी रेट में भी पहले की तुलना में गति आई है। आने वाले समय में केंद्र सरकार द्वारा प्रदाय किये गये संसाधनों के मिलने से कोरोना संक्रमितों की संख्या में कमी आने की पूर्ण संभावना है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here