रायपुर। रुपये दस गुना करने का झांसा देकर 60 हजार रुपयों की दो लोगों ने ठगी कर लिया। घटना की रिपेार्ट मंदिर हसौद थानें में दर्ज की गई है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कुटेसर मंदिर हसौद निवासी महेन्द्र कुमार आयु 23 वर्ष पिता हुलास दास गिलहरे ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि प्रार्थी की दुकान में एक व्यक्ति 20 अगस्त को सांप दिखाने आया था जिसे वह 10 रुपयें दिया था। 9 सितंबर को एक्टीवा क्रमांक सीजी 04 एचडब्लू 3555 से वही व्यक्ति फिर एक अन्य व्यक्ति को अपने साथ लेकर दुकान पर आया व बात-चीत के दौरान बोला की वह पैसे को दस गुना कर देता है। इस बात पर प्रार्थी से चावल लेकर आने को बोला व चावल को मुट्ठी में भरकर कुछ देर बाद देकर बोला की मुट्ठी खोलकर देखो तब 5 सौ रुपयें के नोट निकले। (रिपोर्टर/आरएनएस)इसके बाद वह बोला कि 60- 70 हजार रुपये लाओं में 10 गुना कर देता हुं। नहीं है कहने पर दोनों चले गये व फिर से दूसरे दिन 10 सितंबर को आकर रुपयें की व्यवस्था हुआ क्या कहने पर आरोपियों को घर ले जाकर पीडि़त ने 60 हजार रुपयें दे दिया,रुपयें लेने के बाद दोनों पुजा के लिये रायपुर से सामान लाना पड़ेगा कहकर रुपयें लेकर फरार हो गये। घटना की रिपोर्ट 15 सितंबर को थाने में दर्ज करायी गई है। (रिपोर्टर/आरएनएस)घटना की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियेां के खिलाफ धारा 34,420 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
संजय
०००

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here