नयी दिल्ली। हाईकोर्ट ने अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह की उस याचिका पर केंद्र से जवाब मांगा जिसमें उन्होंने रिया चक्रवर्ती ड्रग मामले से उन्हें जोडऩे वाले कार्यक्रमों के प्रसारण पर रोक लगाने की मांग की है। हाईकोर्ट ने केंद्र, प्रसार भारती और प्रेस परिषद से अभिनेत्री रकुल की याचिका को अभिवेदन मानते हुए जल्द फैसला लेने को कहा। उल्लेखनीय है कि सुशांत केस से जुड़े ड्रग्स कनेक्शन में नाम आने पर अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया। रकुल प्रीत ने अपनी याचिका में कहा कि रिया चक्रवर्ती केस में उसका नाम आने के बाद मीडिया ट्रायल चलने लगा है। हाईकोर्ट ने कहा कि उम्मीद है कि रिया चक्रवर्ती से जुड़े मामले में रकुल प्रीत सिंह से संबंधित खबरों में मीडिया संयम बरतेगा। उन्होंने कोर्ट से कहा कि कोर्ट सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय को निर्देश दें कि उनके खिलाफ मीडिया में कवरेज न हो। ड्रग्स मामले में एनसीबी ने अब तक रिया समेत 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here