नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उत्तर प्रदेश की अमेठी के साथ-साथ केरल की वायनाड सीट से भी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे. इसकी घोषणा रविवार को कांग्रेस पार्टी ने की. वरिष्ठ कांग्रेस नेता एके एंटोनी ने रविवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष केरल की वायनाड सीट से भी लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे.
श्री एंटोनी ने कहा कि तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक से कार्यकर्ताओं की मांग आ रही थी कि श्री गांधी वायनाड (केरल) से भी चुनाव लड़ें. पार्टी कायकर्ताओं की इस मांग को कांग्रेस अध्यक्ष ने मान लिया है. वहीं कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि श्री गांधी और अमेठी का रिश्ता बेजोड़ है. वे अमेठी के प्रतिनिधि भर नहीं हैं. बता दें कि पिछले कई दिनों से राहुल गांधी के केरल की वायनाड की सीट से चुनाव लडऩे की बातें सामने आ रही थीं. सूत्रों का कहना था कि केरल की आंतरिक कलह के कारण श्री गांधी को वायनाड सीट से चुनाव लडऩे के लिए आमंत्रित किया गया. राजनीतिक पंडितों का कहना है कि कांग्रेस दक्षिण भारत में अपने किले को और मजबूत करना चाहती है. कांग्रेस की नजर तमिलनाड़ु, केरल और कर्नाटक पर भी है। कांग्रेस का मानना है कि इस इलाके में ज्यादा सीटें जीतने का मतलब है कि दिल्ली की सत्ता पर कब्जा कर लेना. बता दें कि वायनाड लोकसभा सीट दो बार से कांग्रेस के पास रही है, कांग्रेस ने इसे सीपीआई से छीनी थी। वहीं कुछ लोगों का यह भी कहना है कि अमेठी में स्मृति ईरानी की चुनौती को देखते हुए भी पार्टी ने यह रणनीति बनाई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here