नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने साथ चुनाव लडऩे से इनकार कर दिया है. श्री केजरीवाल बीजेपी को सत्ता से दूर रखने के लिए लगातार कांग्रेस के साथ गठबंधन करने की अपील कर रहे थे लेकिन उनकी इस कोशिश को कांग्रेस अध्यक्ष ने झटका दे दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि दिल्ली कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता नहीं चाहते हैं कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी के साथ कोई चुनावी गठबंधन हो.
दूसरी ओर दिल्ली के राजनीतिक गलियारे से ऐसी खबरें में छन कर आ रहीं हैं जिसमें कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी को एक नया फॉर्मूला दिया है. सूत्रों के अनुसार कांग्रेस आम आदमी पार्टी से तीन सीटें मांग रही हैं जबकि वह आप से हरियाणा से सिर्फ एक सीट देना चाहती है. अगर केजरीवाल कांग्रेस के तीन सीटों के प्रस्ताव को मान लेते हैं तो ही गठबंधन होगा. हालांकि सूत्र कहते हैं कि दिल्ली की 7 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस ने प्रत्याशियों पर मंथन शुरू कर दिया है. बता दें कि 2014 के चुनाव में पार्टी को एक भी सीट यहां से नहीं मिली थी. जिसके कारण कांग्रेस को दिल्ली में अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए काफी मश्क्कत करनी पड़ रही है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here