नई दिल्ली। कांग्रेस ने मंगलवार को लोकसभा चुनाव 2019 के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. घोषणा पत्र के जारी होते ही बीजेपी ने कांग्रेस पर पलटवार शुरू कर दिया. दिल्ली में जहां वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की तो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने एक चुनावी सभा में कांग्रेस को आड़े हाथों लिया।
जेटली का पलटवार
वित्त मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कांग्रेस घोषणा पत्र में कश्मीरी पंडितों को जिक्र करना भूल गई. वह कश्मीर में सेना कम करने बात करती है, देशद्रोह की धारा हटाने की बात करती है लेकिन कश्मीर पंडितों के लिए कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में कुछ भी नहीं कहा.
सेना का मनोबल गिरेगा: शाह
भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सैनिको के मनोबल को गिराना चाहती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कहा है कि यदि उनकी सरकार बनती है तो AFSPA पर विचार करेगी. यह सैनिकों का मनोबल गिराने की हरकत है.
कटी पतंग है: नकवी
भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि कांग्रेस का चुनावी घोषणा पत्र एक लॉलीपॉप है. इसमें कोई दम नहीं है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि न कोई उमंग है, न कोई तरंग है, पर कांग्रेस की जो कटी पतंग है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here