– बस्तर में नक्सली धमकी बेअसर
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए सुबह आठ बजे मतदान शुरू हो गया. आज पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों के लिए वोट पड़ रहे हैं। उत्तर प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना, बिहार, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड में की सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मतदान शांतिपूर्ण जारी है. कहीं-कहीं छिटपुट घटनाओं की जानकारी सामने आ रही है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की सहारनपुर सीट पर 100 से ज्यादा ईवीएम खराब होने की जानकारी सामने आई है. जिन्हें बाद में बदला गया. 11 बजे तक नागालैंड 41 फीसदी, जम्मू में 18 फीसदी, अरुणाचल प्रदेश में 27 फीसदी, तेलंगाना में 22 फीसदी और उत्तराखंड में 23 फीसदी मतदान की खबर है.
दंतेवाड़ा, बीजापुर में भी वोटरों की कतार
छत्तीसगढ़ में बस्तर लोकसभा के लिए सुबह मतदान शुरू हो गया. दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर में सुबह से ही वोटरों की लंबी-लंबी कतारें देखी गईं. चिलचिलाती धूप में पोलिंग बूथ पर युवा, महिला एवं बुजुर्ग मतदाताओं में गजब का उत्साह देखा गया. दोपहर 11 बजे तक 22 फीसदी मतदान हो चुका था. बता दें कि दो दिन पहले ही बीजेपी के विधायक भीमा मंडावी की नक्सलियों ने हत्या कर दी थी. नक्सली लगातार मतदान के बहिष्कार की चेतावनी दे रहे थे.
इन दिज्गजों की किस्मत होगी ईवीएम में कैद
इन राज्यों की चुनिंदा सीटों पर नितिन गडकरी (नागपुर), किरण रिजिजू (अरुणाचल पश्चिम), महेश शर्मा (गौतम बुद्ध नगर), वीके सिंह (गाजियाबाद), असुद्दीन औवेसी (हैदराबाद), हरीश रावत (नैनिताल) रमेश पोखरीयाल निशंक (हरिद्वार) चिराग पासवान (जमुई), जीतन राम मांझी (गया), चौधरी अजित सिंह (मुज्जफ्फरनगर), जयंत चौधरी (बागपत) रेणुका चौधरी (खम्मन) संजीव बाल्यान (मुज्जफ्फरनगर) की किस्मत ईवीएम में कैद होगी.
संजीव बाल्यान ने लगाया आरोप
मुज्जफ्फरनगर में बीजेपी के प्रत्याशी संजीव बाल्यान ने आरोप लगाते हुए कहा कुछ जगह पर दबाव बनाया जा है. फर्जी वोटिंग की जा रही है. मुझे वीवीपैट पर पूरा भरोसा है, लेकिन लोग बुर्का पहन कर आए तो उनका बिना चेहरे देखकर लोग गई बार वोट डाल सकते हैं। चुनाव आयोग को इसे देखना चाहते हैं. इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा कि फर्जी वोटिंग की खबरें गलत हैं. हम बिना परिचय पत्र देखे किसी को वोट देने नहीं देते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here