नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के बीच गृहमंत्रालय ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को नोटिस देकर 15 दिन के भीतर जवाब मांगा है. गृह मंत्रालय ने अपने नोटिस में कहा है कि उनकी नागरिकता को शिकायत सामने आई है अत: वे अपना रुख स्पष्ट करें.
बता दें कि बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की नागरिकता को लेकर शिकायत दर्ज की थी कि श्री गांधी एक यूके बेस्ड कंपनी के निदेशक हैं और उन्होंने खुद को ब्रिटिश नागरिक भी घोषित किया है. इसी मामले में गृह मंत्रालय की ओर से श्री गांधी को नोटिस जारी कर 15 दिन के भीतर जवाब मांगा गया है. उल्लेखनीय है कि अमेठी में नामांकन भरने के बाद स्क्रूटनी के दौरान श्री गांधी के ब्रिटिश नागरिक होने का आरोप एक निर्दलीय प्रत्याशी ने लगाया था. जिसके बाद जिला निर्वाचन अधिकारी ने जांच के बाद निर्दलीय प्रत्याशी की मांग को खारिज करते हुए श्री गांधी के नामांकन को वैध करार दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here