नई दिल्ली। लोकसभा के पांचवें चरण के लिए सोमवार को सुबह मतदान शुरू हो गया. सात राज्यों की 51 सीटों के लिए वोट पड़ेंगे. इस चरण में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, सोनिया गांधी, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी की किस्मत ईवीएम में कैद होगी. इस चरण में कुल 674 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं.
ये दिज्गज चुनावी मैदान में
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी इनका मुकाबला केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से होगा. सोनिया गांधी रायबरेली से लड़ रही हैं बीजेपी ने यहां से दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है. राजनाथ सिंह लखनऊ से चुनावी मैदान में हैं यहां से बीजेपी छोडक़र कांग्रेस में शामिल हुए शत्रुघ्न सिन्हा की पत्नी पूनम सिन्हा मैदान में हैं. जयपुर ग्रामीण से केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर हैं तो उन्हें चुनौती देने के लिए कांग्रेस ने पूर्व ओलिम्पियन कृष्णा पुनिया को टिकट दिया है. इसके अलावा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रुडी, केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा, पूर्व केंद्रीय मंत्री दिनेश त्रिवेदी शामिल हैं. (फोटो ani)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here