नई दिल्ली। नाथूराम गोड़से पर कमल हासन के दिए बयान पर सियासत और तेज हो गई है. एक खबरिया चैनल से बात करते हुए भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा ने नाथूराम गोड़से को देशभक्त करार दिया था. साध्वी के बयान के बाद बीजेपी बैकफुट पर आ गई. बीजेपी ने न सिर्फ साध्वी के बयान से किनारा कर लिया अपितु साध्वी को भी तत्काल माफी मांगने के लिए कहा.
दरअसल आगर मालवा में चुनाव प्रचार के दौरान एक खबरिया चैनल से बातचीत के दौरान जब नाथूराम गोड़से पर साध्वी प्रज्ञा से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गोड़से एक देशभक्त थे और रहेंगे. उनको आतंकवादी कहने वाले लोगों को अपने गिरेबां में झांकना चाहिए. ऐसा कहने वालों को चुनाव में जवाब दे दिया जाएगा. साध्वी के बयान के बाद देश की सियासत में गर्माहट शुरू हो गई. बीजेपी बैकफुट पर आई गई. पार्टी के प्रवक्ता जीवएल नरसिम्हन ने कहा कि पार्टी साध्वी के बयान से सहमत नहीं है. हम इसकी निंदा करते हैं.पार्टी उनसे स्पष्टीकरण मांगेगी. साध्वी को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here