नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में बीजेपी की भारी जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी तथा पूर्व भाजपा अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी के घर जाकर उनसे मुलाकात की और दोनों नेताओं के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.

इस मौके पर डॉ जोशी ने कहा कि उन्हें केवल एक ही अपेक्षा है कि पार्टी लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करें. श्री मोदी ने दोनों मुलाकातों की तस्वीरें ट्विटर पर साझा की है. श्री मोदी, श्री शाह के साथ सबसे पहले श्री आडवाणी के निवास पर पहुंचे. श्री आडवाणी ने उनका दरवाजे पर स्वागत किया और श्री मोदी ने पूरी श्रद्धा से झुक कर दोनों हाथों से चरण स्पर्श किए. श्री आडवाणी ने भावुक हो गए और उन्होंने श्री मोदी को दोनों हाथों से आशीर्वाद दिया. श्री मोदी ने ट्वीटर पर लिखा आदरणीय आडवाणी जी के घर जाकर उनसे मुलाकात की. आज भाजपा की यह सफलता संभव हुई है क्योंकि उन (श्री आडवाणी) जैसे महान लोगों ने पार्टी को बनाने और लोगों के सामने नई आदर्शवादी गाथा पेश करने के लिए दशकों मेहनत की है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here