मुंबई। जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी को मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया. वे पत्नी से साथ लंदन जाने की फिराक में थे.
मिली जानकारी के अनुसार जेट एयरवेज के पूर्व चेयरमैन नरेश गोयल और उनकी पत्नी अनीता गोयल को इमिग्रेशन अधिकारियों ने लंदन जाने से रोकर दिया. उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया है. रिपोर्ट के अनुसार जेट एयरवेज में संकट की जांच दो एजेंसियां इसकी जांच कर रही है. श्री गोयल के विदेश जाने पर रोक लगी हुई है. बता दें कि इस वक्त जेट एयरवेज भारी आर्थिक संकट से गुजर रही है. उस पर 11000 करोड़ रुपए का कर्ज है. इस कारण जेट अपने कर्मचारियों की तनख्वाह भी नहीं दे पा रही है. ऐसा कहा जा रहा है कि कई कर्मियों को पिछले पांच माह से सैलरी नहीं मिल पा रही है. नकदी संकट के कारण जेट ने अपनी सभी उड़ानें बंद कर दी हैं.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here