पटना। केंद्रीय मंत्रिमंडल में जेडीयू को जगह नहीं मिलने का असर रविवार को बिहार में दिखा. जहां मोदी मंंत्रिमंडल में जेडीयू को स्थान नहीं मिला तो नीतीश ने भी आज किए अपने मंत्रिमंडल में किसी भाजपाई को जगह नहीं दी.
रविवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया. बिहार के राज्यपाल ने लालजी टंडन ने आठ नए मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. जदयू ने केवल अपने ही कोटे के मंत्रियों को इसमें शामिल किया है. पूरे मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री और बिहार बीजेपी अध्यक्ष सुशील मोदी ने ट्वीट पर मामले पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बीजेपी कोटे से मंत्रियों के पद भरने का ऑफर दिया था लेकिन बीजेपी ने इसे भविष्य में पूरा करने का फैसला किया है. उल्लेखनीय है कि बिहार में कई विधायकों के सांसद बन जाने के बाद रिक्त हुए पदों को भरने के लिए मुख्यमंत्री ने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here