नई दिल्ली। मोदी सरकार ने अजीत डोभाल को दोबारा राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नियुक्त किया है. इस बार उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी है और इसे 31 मई से प्रभावी माना जाएगा. सरकारी आदेश मं कहा गया है कि श्री डोभाल प्रधानमंत्री के कार्यकाल या अगले आदेश में तक जो पहले प्रभावी हो तक इस पद पर बने रहेंगे. आदेश में यह भी कहा गया है कि श्री डोभाल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में भी वह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. नई सरकार में उन्हें दोबारा यही जिम्मेदारी सौंपी गई है. संभवत: यह पहला मौका है जब किसी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को कैबिनेट मंत्री का दर्जा दिया गया है. श्री डोभाल ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रहते हुए ही सेना ने उरी आतंकवादी हमले के बाद सीमा पार जाकर आतंकियों के ठिकानों पर सीमित कार्रवाई की थी. इसके बाद गत फरवरी मं वायुसेना ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के निकट बालाकोट में आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बमबारी कर उन्हें ध्वस्त किया था. ये दोनों सर्जिकल स्ट्राइक पूरी तरह सफल रही हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here