साउथहैम्पटन। भारत ने बुधवार को अपने विश्वकप की शुरुआत जीत के साथ की है. टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को छह विकेट से हरा दिया. टीम इंडिया की ओर से सबसे ज्यादा 122 (144) रन बनाए. वे नाबाद रहे. इस तरह दक्षिण अफ्रीका की यह टूर्नांमेंट में लगातार तीसरी हार है. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने टीम इंडिया को जीत के लिए 228 रनों का लक्ष्य दिया था. रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया.

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही. 3.3 ओवर में जसप्रीम बुमराह में दक्षिण अफ्रीका को पहला झटका दिया. हाशिम अमला मात्र छह रन बनाकर पैवेलियन लौट गए. इस समय टीम का स्कोर 15 रन था. इसके बाद छठवें ओवर में बुमराह में फिर दक्षिण अफ्रीक को झटका दे दिया. क्विंटन डी कॉक कोहली के हाथों कैच आउट हो गए. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों की घातक बॉलिंग के आगे अफ्रीकी टीम के खिलाड़ी घुटने टेकते गए. भारत की ओर युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से क्रिस मॉरिस ने सर्वाधिक 42 रन बनाए. जबकि कप्तान फॉफ डु प्लेसिस ने 38 रनों की पारी खेली.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here