इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से यह खबर दी गई है. उन पर फर्जी बैंक खातों का मामला चल रहा है. पाकिस्तान की एजेंसी राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो ने यह कार्रवाई की है. उन्हें मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा.
करीब साढ़े चार बिलियन पाकिस्तानी रुपए के इस मामले जरदारी जमानत पर चल रहे थे. बीते महीने ही जरदारी को भ्रष्टाचार के छह मामलों से पाकिस्तानी अदालत से जमानत मिली थी. अभी कुछ दिनों पहले ही उन्होंने सिंध में आयोजित एक रैली में पाकिस्तान की इमरान खान सरकार को हटाने का संकल्प लिया था. उन्होंने रैली में कहा था कि यदि इस सरकार को जल्द नहीं हटाया गया तो पाकिस्तान में हालत बद से बद्तर हो जाएंगे. वे जल्द ही इस मामले में देश व्यापी मुहिम चलाने वाले थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here