लंदन। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक ठोकने वाले टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन टीम इंडिया के अगले दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे. धवन के बाएं हाथ के अंगूठे में चोट लग गई है.
बताया जाता है कि उनके अंगूठे में फ्रेक्चर है. जिसके कारण आगे के मैच में उनका खेल पाने में संशय में है. कहा जा रहा है कि चोट के कारण उन्हें कम से कम तीन सप्ताह तक क्रिकेट से दूर रहना होगा. इसलिए ऐसा कहा जा रहा कि वे आगे के मैच शायद ही खेल पाएं. बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कैमिंस की एक बाउंसर बॉल सीधे उनके अंगूठे में पर जाकर लगी थी. धवन दर्द के बावजूद मैदान में डटे रहे थे और शतक लगाकर टीम इंडिया को बड़ा स्कोर खड़ा करने में अहम योगदान निभाया.
ऋषभ पंत को टीम में लेने के कयास
अगर धवन टीम इंडिया से बाहर होते हैं तो रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने के लिए लोकेश राहुल से पारी की शुरुआत करवाई जा सकती है और पंत को नंबर चार पर खिलाया जा सकता है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here