लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक पत्रकार पर फिर से हमला हो गया है. इस बार जीआरपी ने टीवी चैनल के पत्रकार को बुरी तरह पीटा है. पत्रकार पटरी से उतरी मालगाड़ी का फुटेज लेने गया था.
मिली जानकारी के अनुसार यूपी के शामली में एक शंटिंग माल गाड़ी के दो वैगन पटरी से उतर गए थे. वैगन के पटरी से उतरते ही जोरदार धमाका हुआ जिससे दहशत फैल गई. इसके बाद पत्रकार अमित शर्मा घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने कवरेज शुरू किया. पत्रकार अमित ने एक खबरिया चैनल को बताया कि वे सादे कपड़ों में थे. एक ने उन्हें मारा तो कैमरा गिर गया. जब उसे उठाने लगे तो मुझे फिर मारा. फोन छीन लिया गया. इसके बाद फिर पिटाई की. मुझे लॉक अप में डाल दिया गया. मेरे मुंह पर पेशाब कर दी गई.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसका वीडियो भी जारी किया. जिसमें देखा जा सकता है कि सादे कपड़ों में कुछ लोग एक युवक को बुरी तरह पीट रहे हैं. पत्रकार को पीटे जाने के बाद यूपी पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने तत्काल प्रभाव से शामली जीआरपी एसएचओ राकेश कुमार और कांस्टेबल संजय पवार को निलंबित कर दिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here