नई दिल्ली। शंघई सहयोग संगठन (एससीओ) के शासनाध्यक्षों के शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए किर्गीज गणराज्य की राजधानी बिश्केक जाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान पाकिस्तान के वायुक्षेत्र से होकर नहीं गुजरेगा. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने श्री मोदी के विमान के मार्ग के बारे में बताया कि सरकार ने बिश्केक जाने के लिए प्रधानमंत्री के विमान के लिए दो मार्गों के विकल्पों को तलाशा था. उन्होंने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि प्रधानमंत्री का विमान ओमान, ईरान एवं मध्य एशिया देशों के वायुक्षेत्र से गुजरता हुआ बिश्केक पहुंचेगा.
प्रधानमंत्री 13 एवं 14 जून को शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के शासनाध्यक्षों की शिखर बैठक में भाग लेने के लिए बुधवार की रात बिश्केक रवाना होंगे. दोनों दिन शिखर बैठक में भाग लेने के अलावा उनका किर्गीज गणराज्य में द्विपक्षीय यात्रा का कार्यक्रम भी है. बिश्केक में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के साथ औपचारिक या अनौपचारिक बैठक की संभावना के बारे में पूछे जाने पर विदेश मंत्रालय ने साफ किया है कि श्री मोदी की पाकिस्तानी प्रधानमंत्री से मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here