नाटिंघम। भारतीय और न्यूजीलैंड के बीच आईसीसी विश्वकप मुकाबले में गुरुवार को बारिश के चलते रद्द कर दिया गया. दोनों टीमों के एक-एक अंक दे दिए हैं.
भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबले में बारिश होने की आशंका कल ही व्यक्त की गई थी. अंपयारों ने पिच और मैदान का निरीक्षण करने के बाद पिच को तो ठीक बताया लेकिन के कुछ हिस्से अभी गिले हैं. जिन्हें सुखाया जाना जरूरी है. टूर्नांमेंट में अब तक चार मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. जबकि एक मैच में डकवर्थ लुइस नियम के तहत फैसला हुआ. न्यूजीलैंड अभी तक तीन मैच जीते हैं भारत ने दो मैच खेले हैं और दोनों में ही उसे जीत मिली है. चार मैच में 7 अंक के साथ न्यूजीलैंड पहले पायदान पर है और भारत 3 मैचों में 5 अंकों से तीसरे स्थान पर है. जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है. अगर ये मुकाबला होता तो टीम इंडिया अपने ओपनिंग करने वाले खिलाडिय़ों को टेस्ट कर लेती. चूंकि शिखर धवन अंगूठे की चोट की वजह से बाहर और केएल राहुल को रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करना थी. इसलिए इस मैच में खिलाडिय़ों का सामंजस्य परख सकते थे. क्योंकि भारत को अपना सबसे बड़ा मुकाबला रविवार को पाकिस्तान के साथ खेलना है.

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here