रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने पूरे राज्य के स्कूलों के लिए राहत भरा फैसला लिया है. अब राज्य मेंं स्कूल 24 जून को खुलेंगे. इस बाबत शिक्षा विभाग ने गुरुवार को आदेश जारी कर दिया है. हालांकि ये आदेश सिर्फ बच्चों पर लागू होगा. शिक्षकों को 18 जून से ही स्कूल जाना होगा. बता दें कि स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश 15 जून तक घोषित किया गया था. 16 जून को रविवार है एवं 17 जून को कबीर जयंती का अवकाश है. इस कारण शिक्षकों को 18 जून को स्कूलों में अपनी उपस्थिति देनी होगी.
बता दें कि छत्तीसगढ़ इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है. कई शहरो में पारा 45 डिग्री के आसपास है. जिसके कारण लंबे समय से छुट्टियां बढ़ाने की मांग उठ रही थी. मध्यप्रदेश में भी ग्रीष्मकालीन अवकाश बढ़ा दिया गया है. गुरुवार को जारी आदेश में कहा गया है कि भीषण गर्मी को देखते हुए राज्य शासन ने अपने तीन मई के आदेश में आंशिक परिवर्तन किया है. इसके तहत अब बच्चों के लिए 23 जून 2019 तक अवकाश रहेगा. यह आदेश सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों पर लागू होगा. जबकि शिक्षकों के अवकाश के संबंध में पूर्व में जारी अवकाश को ही माना जाएगा.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here