शिक्षा का स्तर बढा ने के लिए  प्रदेश के स्कूलों में लागू किया गया है एन सी आर टी का सिलेबस 

रायपुर, (इंडिया न्यूज रूम)04 जुलाई 2019. छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम के डिपों में कक्षा 11वीं और 12वीं के एनसीईआरटी पाठयक्रम की पर्याप्त पुस्तक उपलब्ध हैं. निगम द्वारा दुकानदारों, पालकों, विद्यार्थियों से आग्रह किया गया है कि वे निगम द्वारा मुद्रित पाठ्यपुस्तकों को अधिक से अधिक क्रय कर अध्ययन का कार्य करें.

पुस्तकें खरीदने की प्रक्रिया- दुकानदारों से सीधे पुस्तकें निजी प्रकाशकों की पुस्तक की दर की तुलना में कम दर पर एनसीईआरटी की पुस्तकें क्रय कर सकते हैं. निगम के डिपों से 15 प्रतिशत छूट प्राप्त करते हुए पुस्तकेंसीधेक्रय कर सकते हैं.पुस्तकों का क्रय निगम की वेबसाइट  cgtbc.nic.in (सीजीटीबीसीडॉटएनआईसीडॉटइन) में जाकर ऑनलाइन क्रय की जा सकती है, जिस पर डाक व्यय नहीं लगेगा.

निगम द्वारा मुद्रित प्रकाशकों की पुस्तकों की कीमतों में अंतर

क्रमांक  पुस्तक का नाम निगम द्वारा मुद्रित
पुस्तक की कीमत
 निजी प्रकाशकों की
पुस्तक की कीमत
1 गणित भाग-1 एवं भाग-2 180.00 रूपए   300 से 365 रूपए
2 जीव विज्ञान 200.00 रूपए 350 से 385 रूपए
3 रसायन भाग-1 एवं भाग-2  260.00 रूपए  395 से 440 रूपए
4 भौतिक भाग-1 एवं भाग-2  235.00 रूपए 350 से 390 रूपए
5  अर्थशास्त्र में सांख्यिकी भाग-1 एवं भाग-2  140.00 रूपए  165 से 195 रूपए
6 व्यावसायिक अध्ययन  70.00 रूपए 125 से 199 रूपए
7 लेखाशास्त्र वित्तीय लेखांकन भाग-1 एवं भाग-2 145.00 रूपए  225 से 310 रूपए

पर्याप्त मात्रा में पुस्तकें उपलब्ध-पाठ्यपुस्तक निगम के महाप्रबंधक ने बताया कि निगम के डिपों में कक्षा 11वीं एवं 12वीं की समस्त पुस्तकें पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. पुस्तकें आवश्यकता अनुसार क्रय की जा सकती है. निगम का आग्रह है कि किसी पुस्तक विशेष में निगम द्वारा मुद्रित पुस्तक का दर एनसीईआरटी की दर से अधिक हो तो दुकानदार छात्रहित में एनसीईआरटी की पुस्तकें क्रय कर विक्रय कर सकते हैं.

हायर सेकेण्डरी स्कूलों के पुस्तकालय को निःशुल्क पुस्तक देने की है तैयारी-कक्षा 11वीं एवं 12वीं की पुस्तकें सशुल्क हैं. इन पुस्तकों को माह जुलाई-अगस्त तक विक्रय हेतु दुकानदारों के लिए रखी गई है. राज्य शासन एवं पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा कक्षा 11वीं एवं 12वीं की पुस्तकें विक्रय उपरांत शेष बची सभी पुस्तकों को प्रदेश के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शालाओं में संचालित पुस्तकालय हेतु निःशुल्क प्रदाय करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की पुस्तकें प्रत्येक विद्यालयों के विद्यार्थियों को आसानी से अध्ययन हेतु उपलब्ध हो सकें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here