वर्ल्ड कप से बाहर टीम इंडिया 

नई दिल्ली 10 जुलाई 2019 (इंडिया न्यूज रूम ) आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 (World Cup 2019) का पहला सेमीफाइनल (World Cup 2019 Semi Final) मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड (World Cup 2019 India vs New Zealand) के बीच मैनचेस्टर (Manchester) के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला गया। भारत को 18 रनों से हराकर न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बना ली है.  टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 239 रन बनाए. जवाब में भारतीय टीम 49.3 ओवरों में 221 रनों पर सिमट गई. भारत की ओर से रविद्र जडेजा ने सबसे ज्यादा 77 रन बनाए. न्यूजीलैंड की ओर से रॉस टेलर ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए, इसके अलावे कप्तान केन विलियमसन ने 67 और हेनरी निकोल्स ने 28 रन बनाए. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. हार के साथ ही विराट कोहली की कप्तानी में विश्वकप का सपना चकनाचूर हो गया है. इस मुकाबले में भारत का टॉप बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा. रोहित शर्मा, लोकेश राहुल और विराट कोहली एक-एक रन बनाकर आउट हुए. लेकिन रविन्द्र जडेजा और महेन्द्र सिंह धोनी ने अंत में अच्छी बैटिंग करके के भारत सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाया. इन दोनों खिलाड़ियों की तारीफ दुनिया के तमाम क्रिकेटर्स कर रहे हैं. भारत के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण ने न्यूजीलैंड को जीत की बधाई दी. इसके साथ ही उन्होंने धोनी और जडेजा की तारीफ की. लक्ष्मण ने अपने ऑफीशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, केन विलियमसन और न्यूजीलैंड को विश्वकप के फाइनल में लगातार दूसरी बार पहुंचने पर बधाई. रविन्द्र जडेजा ने धोनी के साथ मिलकर अच्छा प्रदर्शन किया.

टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी मोहम्मद कैफ ने धोनी और जडेजा की तारीफ की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, जडेजा ने जिंदगी की सबसे अच्छी पारी खेली. भारत ने अच्छा मुकाबला किया. न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचने की बधाई. https://twitter.com/MohammadKaif/status/1148953879666745345

पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वीरेन्द्र सहवाग ने भी रविन्द्र जडेजा की सराहना की. उन्होंने लिखा, न्यूजीलैंड को फाइनल में पहुंचने पर बधाई. जडेजा ने धोनी के साथ मिलकर शानदार पारी खेली.

https://twitter.com/ICC/status/1148956220138692608

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here