धर्मजीत बोले- सालों से इंजीनियर कुंडली मारे बैठे हैं, हटाइये सभी को

शैलेष पाण्डेय  बोले- अफसर कर रहे गुमराह, भाग गया है ठेकेदार

मंत्री बोले- जरूर करेंगे कार्रवाई

रायपुर 16 जुलाई 2019( एजेंसियां ) बिलासपुर सीवरेज का मुद्दा आज सदन में खूब गरमाया. सदन में धर्मजीत सिंह और बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने आधे अधूरी सीवरेज, अफसरों की लापरवाही और ठेकेदार के भाग जाने की वजह से काम प्रभावित होने का मुद्दा उठाया. मूल प्रश्नकर्ता धर्मजीत सिंह ने कहा कि बिलासपुर शहर के भीतर बने सीवरेज में डूबकर लगातार लोगों की मौतें हो रही है, वहीं निगम में सालों से इंजीनियरों एक ही जगह पर जमे हुए हैं. धर्मजीत सिंह ने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया को कहा कि वो बिलासपुर आकर खुद शहर की हालत देखें.

धर्मजीत सिंह के प्रस्ताव पर हामी भरते हुए शिव डहरिया ने कहा कि वो बिलासपुर आकर सिवरेज की स्थिति को देखेंगे. वहीं सालों से बिलासपुर निगम में पदस्थ इंजीनियरों को हटाने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी आश्वासन शिव डहरिया ने दिया. धर्मजीत सिंह ने कहा कि बिलासपुर नगर निगम के एक सब इंजीनियर वहीं चीफ इंजीनियर बन गये हैं और 25 सालों से पदस्थ हैं, अस्टिटेंट इंजीनियर से लेकर अन्य इंजीनियर भी 15 साल- 20 साल से एक ही जगह पर पदस्त हैं. निगम में पांच साल से ज्यादा वक्त से कार्यरत इँजीनियरों को हटाने की मांग धर्मजीत ने सदन में की, जिस पर शिव डहरिया ने कहा कि इस मामले में जरूर कार्रवाई की जायेगी.

अफसरों ने मंत्री को दी गलत जानकारी, ठेकेदार हो गया है फरार – शैलेष पांडेय

बिलासपुर विधायक शैलेष पांडेय ने सदन में अफसरों की लापरवाही के साथ-साथ गलत जानकारी कर मंत्री को गुमराह करने का आरोप लगाया. शैलेष पांडेय ने बताया कि समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों ने बताया था कि सिर्फ 2 परसेंट काम बचा है, जबकि सीवरेज का 15 प्रतिशत से ज्यादा काम बचा है. यही नहीं काम कराने वाला ठेकेदार भी भाग गया है, ऐसे में काम कैसे होगा. शैलेष पांडेय ने सदन में कहा कि पिछली सरकार की कार्यशैली का खामियाजा आज भी शहर की जनता भुगत रही है. उन्होंने कहा कि शहर में सौ से ज्यादा गडढे हैं, जिससे शहर के लोग संकट में हैं. शैलेष पांडेय ने इस मामले में कड़ी कार्रवाई करने और दोषियों पर एक्शन लेने की मांग की. मंत्री शिव डहरिया ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here