बेंगलुरु. 26 जुलाई ( इंडिया न्यूज रूम ) भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बी एस येदियुरप्पा ने शुक्रवार  को चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल वजूभाई वाला ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में श्री येदियुरप्पा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी. राज्यपाल ने श्री येदियुरप्पा को एक सप्ताह के भीतर विधानसभा में बहुमत सिद्ध करने को कहा है. इससे पहले श्री येदियुरप्पा ने राज्यपाल से मुलाकात करके सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

उन्होंने राज्यपाल को 105 विधायकों के समर्थन वाला पत्र सौंपते हुमए बताया कि उन्हें विधायक दल का नेता चुना गया है. गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा में एच डी कुमारस्वामी के नेतृत्व वाली कांग्रेस-जनता दल (सेक्युलर) गठबंधन सरकार 24 जुलाई को विश्वासमत हासिल नहीं कर पाई थी. कांग्रेस-जद(एस) को मात्र 99 और भाजपा को 105 वोट मिले थे. इसके बाद श्री येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री बनने का रास्ता साफ हो गया. विधानसभा अध्यक्ष के आर रमेश कुमार के तीन विधायकों को दल-बदल कानून के तहत अयोग्य घोषित किए जाने के बाद 225 सदस्यीय सदन में सदस्यों की संख्या 222 रह गई है. इनमें एक विधायक बहुजन समाज पार्टी (बसपा) और एक मनोनीत है जिसे वोट देने का अधिकार है. भाजपा को सदन में उसके 105 और एक निर्दलीय समेत 106 विधायकों का समर्थन है. कांग्रेस और जद (एस) के सदस्यों की संख्या क्रमश 64 और 34 है। इसमें बागी विधायक भी शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here