नईदिल्ली 22 अगस्त 2019 (एजेंसियां ) सी बी आई के मुख्यालय पर मौजूद 5 सुसज्जित सुइट्स में से एक पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री चिदम्बरम  को 26 अगस्त तक रखा जायेगा , उसके बाद अदालत में प्रस्तुत करने के बाद जो भी निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार कार्यवाही होगी , जैसा की ज्ञात है कि वरिष्ठ वकील तथा 7 बार सांसद एवं 4 बार मंत्री रह चुके पी चिदंबरम को आई एन एक्स फर्जी वाड़े  में , अपनी बेटी की क्रूर हत्या तथा तीन वर्ष तक उसे छुपाये रखने की सजायाफ्ता मुजरिम इन्द्राणी मुखर्जी को सरकारी गवाह बनाये जाने के बाद, सी बी आई ने इन्द्राणी मुखर्जी की गवाही के आधार पर पिछले दिनों आनन् फानन में पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम के खिलाफ कारवाही की और उन्हे घर की दीवार फांद कर गिरफ्तार किया. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) मुख्यालय में एक रात बिताने के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम को राउज एवेन्यू कोर्ट में विशेष न्यायाधीश अजय कुमार कुहार की अदालत में गुरुवार को पेश किया गया था . सुनवाई के दौरान चिदंबरम को बैठने के लिए कुर्सी की पेशकश की गई तो उन्होंने मना कर दिया. चिदंबरम खुद वरिष्ठ वकील हैं लेकिन वे आरोपी बॉक्स में चुपचाप खड़े रहे और वकीलों के बीच चली बहस सुनते रहे. सफेद कमीज और धोती पहने चिदंबरम ने जब कोर्ट परिसर में प्रवेश किया तो गलियारे में भीड़ जमा हो गई. चिदंबरम की वकील पत्नी नलिनी भी कोर्ट पहुंची थीं.

कांगेस नेता आनंद के मुताबिक  पिछले दिनों कश्मीर पर धारा 370 के प्रावधानों को हटाये जाने का सांसद में तीखा विरोध करते हुए कांग्रेस से गुलाम नबी आजाद के साथ साथ पी चिदंबरम ने भी दरकार को कठघरे में खड़ा किया था जिसके बाद  इस पुराने मामले में सी बी आई अचानक सक्रीय हो कर इस तरह  कार्यवाही को अंजाम दे रही है. उनका कहना है कि राबर्ट वाड्रा मामले में इसी तरह गलत मंशा से राजनैतिक लाभ के लिए इडी तथा सी बी आई द्वारा परेशान किया गया था तथा बाद में कोर्ट ने उन्हें बेदाग बरी किया .

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here