महासमुंद। शहर के बीच महिला के हाथ से रूपए का थैला छिनकर भागने का मामला सामने आया है। महिला बैंक से रूपए निकालकर घर जा रही थी, उसी दौरान दो युवकों ने घटना को अंजाम दिया है। एक ने मुंह पर कपड़ा बांधा था, तो दूसरा हेलमेट लगाया था। इधर, घटना के बाद महिला चिल्लाई, लेकिन युवक वहां से फरार हो चुके थे। घटना सरायपाली का है। सरायपाली थाना प्रभारी मल्लिका बैनर्जी ने बताया कि गरेदरहा सरायपाली निवासी कुंवरबाई सहकारी बैंक से 50 हजार रूपये निकालकर घर जा रही थी।, दो युवक इसका पीछा कर रहे थे।

जैसे ही महिला अघरिया छात्रावास के पास पहुंची, दोनों युवक सुनेपन का फायदा उठाकर महिला के हाथ से रूपए का थैला छिनकर फरार हो गए। एक महीने के अंदर दूसरी घटना एक महीने के अंदर रूपए छिनकर भागने की यह दूसरी घटना है। 18 फरवरी को रमनटोला, मचेवा गौरीशंकर मंदिर के पास हुई। महासमुंद निवासी संतराम दीवान पिता धनऊराम दीवान पुलिस विभाग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पद पदस्थ थे। वह पेंशन राशि निकालने के लिए अपनी मोटर साइिकल से भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा, बस स्टैण्ड महासमुंद गए थे। पेंशन राशि एक लाख 20 हजार रूपए को निकालकर थैले में रखे। इसके अलावा थैले में पास बुक, चेक बुक, फोटो, सनग्लास पावर व चश्मा कवर भी था। वह थैले को लेकर बरोण्डा चौक स्थित एक होटल में नाश्ता कर रहा था। प्लेट को डस्टबिन में डालने गए तभी एक अज्ञात युवक थैले को लेेकर अपने साथी के साथ बाइक से फरार हो गया। कोतवाली प्रभारी राकेश खुटेश्वर ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here