महासमुंद। होली में भारी मात्रा में शराब खपाने के उद्देश्य से शराब तस्कर लगातार अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहे हैं। इसी क्रम में कल रात पुलिस ने मुखबीर की सूचना पर पांच आरोपियों के कब्जे से 380 पेटी शराब जब्त किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने कल रात रायपुर से नगर की ओर आ रहे एक टाटा एस वाहन क्रमांक सीजी 04 जेसी 7630 को घेराबंदी कर पकड़ा। पुलिस की घेराबंदी देख वाहन में सवार एक व्यक्ति कूद कर भाग निकला। पुलिस ने वाहन से कुल 5 लोगों को पकड़ा, जिनके कब्जे से भारी मात्रा में शराब जब्त किया गया।

पकड़े गए आरोपियों में बजरंग सिंह 27 वर्ष निवासी फूलचौक रायपुर, नरेश कुमार 30 वर्ष निवासी कोटा रायपुर, समर धु्रव 23 वर्ष निवासी साहू कालोनी मंदिर हसौद, प्रदीप बाघ 30 वर्ष निवासी सरस्वती नगर रायपुर तथा अखिलेश मिश्रा 32 वर्ष निवासी श्रीराम नगर मंदिर हसौद है। भाग निकले आरोपी की पहचान राम तिलक 35 वर्ष निवासी शिकारीपाली तेंदूकोना जिला महासमुंद बताया गया। पकड़े गए टाटा एस वाहन से 40 पेटी चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब पार्टी स्पेशल प्रीमियम विस्की बरामद किया गया है।

पूछताछ करने पर पता चला कि यह शरबा मंदिर हसौद ब्लौक के ग्राम दरबा के सरपंच पति सनत पटेल के कमरे में छिपा कर रखा गया है और वहां और भी शराब रखा हुआ है। इस पर पुलिस पार्टी ने बताए गए स्थान पर छापा मारकर और शराब जब्त किया है। इस तरह कुल 340 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त किया गया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here