नईदिल्ली। देश की राजधानी के पूर्वोत्तर जिले में फरवरी के अंत में भड़की हिंसा में दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने अब इस मामले में सात आरोपियों को इस मामले में गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में तीन गाजियाबाद के हैं. रतन लाल की हत्या मामले में सलीम मल्लिक, मुहम्मद जलालुद्दीन, मोहम्मद दानिश (सभी गाजियाबाद के), मुहम्मद सलीम खन, मुहम्मद अयूब, मुहम्मद मुश्ताक और एक अन्य आरोपी को पकड़ा गया है. फिलहाल इनसे पूछताछ की जा रही है.

दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल रहे रतन लाल उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गोकुलपुरी क्षेत्र के मौजपुर इलाके में तैनात थे. उन पर हिंसक भीड़ ने हमला कर दिया था. पत्थरबाजी में रतन लाल बुरी तरह से घायल हो गए थे. गंभीर अवस्था में उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई थी. मूल रूप से राजस्थान के रहने वाले रतन लाल को बाद में शहीद का दर्जा दिया गया. 42 वर्षीय रतन लाल वर्ष 1998 में दिल्ली पुलिस में कॉन्स्टेबल के तौर पर नियुक्त हुए थे. घटना के दौरान वो गोकुलपुरी एसीपी के ऑफिस में नियुक्त थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here