अहमदाबाद/रायपुर। गुजरात में कांग्रेस के एक और विधायक ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। अब तक इस्तीफा देने वाले विधायकों की संख्या 5 हो गई है। इससे पहले चार विधायक इस्तीफा दे चुके थे। उसके बाद कांग्रेस नेतृत्व को होश आया था और उन्होंने सारे विधायकों को इकट्ठा रखकर टूट से बचने की कोशिश शुरू की थी। उस कोशिश के अच्छे परिणाम आने से पहले सोमवार को एक और विधायक ने इस्तीफा देकर कांग्रेस के नेतृत्व की पोल खोल कर रख दी। कांग्रेस दरअसल अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रही है।

वहां सिर्फ़ अफरातफरी मची हुई है। कांग्रेस नेतृत्व अभी मध्यप्रदेश में हुई बगावत को नहीं संभाल पा रहा था के राज्यसभा में नरहरी अमीन को उम्मीदवार बनाए जाने से गुजरात में असंतोष का ज्वालामुखी फट गया है। वँहा भी इस्तीफे का दौर शुरू हो चुका है। कांग्रेस के लिए अब दोनों प्रदेश में असंतोष को संभालना भारी पड़ता नजर आ रहा है। राजस्थान में भी असंतोष के स्वर उठे थे लेकिन वहां की खामोशी भी तूफान आने के संकेत दे रही है। सोनिया गांधी की बीमारी और राहुल गांधी की मस्तमौला कार्यशैली कांग्रेस के लिए परेशानी का सबब बनी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here