रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के ऊर्जा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनीज के अध्यक्ष के पद पर छगशासन के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू भारतीय प्रशासनिक सेवा (1992) की पदस्थापना की गई, तदनुसार उन्होंने आज अपरान्ह में पाॅवर कंपनी मुख्यालय, विद्युत सेवा भवन डंगनिया में पदभार ग्रहण किया। वे छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर कंपनीज के निदेशक भी होंगे। अब तक पाॅवर कंपनीज के अध्यक्ष पद पर शैलेन्द्र शुक्ला पदस्थ थे।

पदभार ग्रहण उपरान्त नवपदस्थ अध्यक्ष साहू को पाॅवर वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक मोहम्मद अब्दुल केसर हक(भा.प्र.से.), ट्रांसमिशन कंपनी के प्रबंध निदेशक अशोक कुमार एवं जनरेशन कंपनी के प्रबंध निदेशक श्री एन.के.बिजौरा सहित अन्य उच्चाधिकारियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नवनियुक्त अध्यक्ष साहू ने राज्य शासन की रीति-नीति के अनुरूप पाॅवर कंपनीज की गतिविधियों, योजनाओं को गति देने के साथ ही उपभोक्ता सेवा में बेहतर सुधार लाने हेतु उच्चाधिकारियों से चर्चा की। चर्चा के दौरान उन्होंने पुष्पगुच्छ, पुष्प हार से स्वागत के बजाय किताबें भेंट करने की परम्परा को अपनाने पर बल दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here