आज के समय में हर किसी के लिए सुंदर दिखना एक बड़ी चुनौती की तरह हो गया है जिसके चलते वो अपनी त्वचा का ख्याल रखने के लिए न जाने क्या-क्या उपाय अपनाते रहते हैं, जिससे उनका चेहरे तो सुंदर नजर आने लगता है लेकिन वो कही न कही अपनी पैरों की तरफ ध्यान देना भूल जाते हैं, लेकिन हम आपको बता दें कि सुंदरता का पता सबसे पहले पैरों से ही चलता है. अगर किसी ने कितनी भी अच्छी सैंडल या सीलीपर क्यों न पहन रखी हो अगर उसके पैरों की एडियां फटी हुई होती हैं तो ये बेहद बुरी लगती है.

वैसे तो इस समस्या से बहुत लोग परेशान रहते हैं लेकिन ठीक तरह से शरीर की देखभाल न होने पर एडिय़ां फट जाती है जिस वजह से कई बार तो एडिय़ों में दरार पड़ जाती है और खून निकलने लगता है. आज हम आपको फटी एडिय़ों को कोमल और मुलायम बनाने का बेहद आसान घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे है. जिसे फॉलो करके आपको फटी एडिय़ों से मुक्ति मिल जाएगी.

इन चीजों को कर लें इकठ्ठा

– आपको इस घरेलू नुस्खे को बनाने के लिए विशेषतौर पर वैसलीन और नींबू की जरूरत पड़ेगी.
– सबसे पहले एक खाली कटोरी लें उसमें 5 से 6 बूंद नींबू का रस और एक चम्मच वैसलीन डालकर अच्छे से मिला दें.
– इससे एक समूद पेस्ट तैयार हो जाएगा.
– अब एक बाल्टी में पानी को हल्का गुनगुना करें. अब इस गुनगुने में पानी में पैरों को 15 से 20 मिनट तक डालकर बैठिए.
– गुनगुने पानी से पैरों को निकालने के बाद उन्हें अच्छे से पोछिएं
– अब वैसलीन और नींबू से तैयार किए गए पेस्ट को फटी एडिय़ों पर अच्छे से लगाइए.
– लगभग आधे के घंटे बाद जब यह पेस्ट सूख जाए तो पैरों को पानी से धो लीजिए.
– सप्ताह में एक बार इस पेस्ट का इस्तेमाल करने से फटी एडिय़ां खत्म हो जाएंगी और पैर हमेशा सुंदर दिखेंगे.
– अगर, संभव हो तो पैरों पर यह पेस्ट सोने से पहले लगाएं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here