नईदिल्ली:- राजधानी दिल्ली में एक मोहल्ला क्लिनिक के डॉक्टर को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. लेकिन अब इसके चलते करीब 800 लोगों पर भी संकट मंडरा गया है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में स्थित एक मोहल्ला क्लिनिक से ये ख़बर आई है. दरअसल दुबई से आई एक महिला डॉक्टर के संपर्क में आई थी. 23 मार्च को उस महिला को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. इसके बाद 24 मार्च को डॉक्टर के भी कोरोना होने की पुष्टि हो गई. दुबई से आई उस महिला के परिवार में 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जबकि एक पड़ोसी भी संक्रमित हुआ है.

अब डॉक्टर का परिवार भी इसकी चपेट में आ गया है, डॉक्टर की पत्नि और बेटी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इन्हें जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि डॉक्टर सफदरगंज अस्पताल में भर्ती हैं. सबसे बड़ी दिक्कत यह है कि डॉक्टर के सम्पर्क में आये अधिकांश लोग एक या दो कमरों के मकानों में रहते हैं, तंग गलियों में उनके घर है। उनका अपने घर में एकांतवास सम्भव नहीं। उनके इलाकों में एकांतवास को ले जाना जेल भेजने की तरह है। जब तक हर मुहल्ले में जांच के व्यापक अभियान नहीं चलेंगे, जैसा साउथ कोरिया ने किया, बीमारी के विस्तार को रोकना मुश्किल होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here