file photo

न्यूयॉर्क। अमेरिका में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 70 हजार के पार हो गई है, जबकि इस महामारी से मरने वालों का आंकड़ा एक हजार से अधिक हो गया है। अमेरिका की जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी में सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) की ओर से जारी नवीनतम आंकड़ों की माने तो यूएस ईस्टर्न टाइम के अनुसार, गुरुवार दोपहर 1.45 बजे तक यहां कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 75,233 रही, जबकि इसके कारण अब तक 1,070 मौतें देखने को मिली हैं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि न्यूयॉर्क देश में कोविड-19 महामारी के प्रकोप का केंद्र बन गया है। अभी तक यहां संक्रमण के कुल 37,258 मामले दर्ज किए गए हैं। सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग के अनुसार, न्यू जर्सी और कैलिफोर्निया में क्रमश: 4,407 और 3,247 मामले सामने आए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here