file photo

इजराइल के पूर्व प्रमुख रब्बी एलियाहू का निधन

न्यूयार्क। कोरोना वायरस की वजह से अमेरिका में पिछले 24 घंटे में 1514 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही यहां मृतकों की संख्या 22 हजार के पार पहुंच गई है। जॉन्स हॉपकिंस विश्वविद्यालय की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका का न्यूयॉर्क शहर इस जानलेवा विषाणु से सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। यहां पर अब तक इसके कारण 6898 लोगों की मौत हो चुकी है। विश्वविद्यालय के आंकड़ों के मुताबिक अभी तक अमेरिका में 28.06 लाख लोगों की कोरोना की जांच की जा चुकी है, जिसमें से 4.62 लाख लोगों की जांच सिर्फ न्यूयॉर्क में की गई है। अमेरिका में अब तक 32988 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक हुई है।

इसी कड़ी में विभिन्न धर्मों के बीच संवाद को प्रोत्साहित करने के लिए पहचाने जाने वाले इजराइल के पूर्व प्रमुख रब्बी एलियाहू बख्शी डोरोन का कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यहां निधन हो गया। वह 79 वर्ष के थे। बख्शी डोरोन 1993 से 2003 के बीच इजराइल के प्रमुख रब्बी थे। उनका यरूशलम के शारे तेडेक अस्पताल में निधन हो गया।
अस्पताल ने एक बयान में कहा कि रब्बी को कुछ दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उन्हें पहले से भी कई बीमारियां थीं जिसके कारण उनकी हालत और खराब हो गई। 1941 में यरूशलम में जन्मे बख्शी-डोरोन इजराइल के प्रमुख रब्बी चुने जाने से पहले 18 साल तक हैफा के प्रमुख रब्बी रहे। उन्होंने 2000 में पोप जॉन पॉल द्वितीय से मुलाकात की थी जिसके कारण उन्हें कुछ अति रूढ़ीवादी रब्बियों की आलोचना का सामना करना पड़ा था।
विभिन्न धर्मों के बीच संवाद के समर्थक बख्शी डोरोन ने मुस्लिम एवं ईसाई नेताओं के बीच वार्ता को बढ़ावा दिया। हालांकि भ्रष्टाचार एवं विश्वास तोडऩे के मामले में 2017 में एक साल की कारावास की सजा सुनाए जाने के कारण उनकी प्रतिष्ठा को धक्का लगा था।

बता दें, वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण अमेरिका में सबसे अधिक 22020 लोगों की मौत हुई है, जबकि इटली में 19899 और स्पेन में 17209 लोगों ने जान गंवाई है। वहीं फ्रांस में कोरोना से 14000 लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि 1.34 लाख लोग इससे संक्रमित हुए हैं। इसके अलावा ब्रिटेन में कोरोना से 657 और लोगों की मौत होने के कारण मृतकों की संख्या बढ़कर 10612 हो गई है। वैश्विक महामारी कोरोना से दुनियाभर में अब तक 11.42 लाख लोगों की मौत हुई है, जबकि 18.49 लाख लोग इससे प्रभावित हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here