धमतरी। कोरोना वायरस के संक्रमण के नियंत्रण एवं रोकथाम हेतु धमतरी पुलिस लगातार लाक डाउन के दौरान नियमों का पालन करने समझाइश दे रही है। वहीं कुछ असामाजिक तत्व के लोग अवैधानिक कृत्यों से बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध ‘पुलिस अधीक्षक बीपी राजभानु’ के द्वारा वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी दरमियान थाना मगरलोड को सूचना मिली कि ग्राम बिरझुली से करीबन 3 किलोमीटर दूर जंगल में नाला के किनारे अवैध रूप से महुआ शराब निर्माण हेतु प्लास्टिक ड्रम में महुआ भरकर जमीन में गड़ा कर रखे हैं ।

उक्त सूचना की तस्दीकी एवं वैधानिक कार्यवाही हेतु ‘अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे’ व ‘पुलिस अनुविभागीय अधिकारी रश्मिकांत मिश्र” के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मगरलोड उप निरीक्षक सुभाष लाल के द्वारा पुलिस टीम तैयार कर वैधानिक कार्यवाही हेतु रवाना किया गया । थाना मगरलोड पुलिस टीम के द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर ग्राम बिरझुली से करीबन 3 किलोमीटर दूर जंगल में नाला के किनारे रेड कार्यवाही करने पर करीबन 07 क्विंटल महुआ पास कई ड्रमों में भरकर जमीन में गड़ा कर रखना इसी प्रकार ग्राम बमोरी से दो.तीन किलोमीटर अंदर जंगल में करीब 9 क्विंटल महुआ पास जमीन में गड़ा कर रखें व 1 क्विंटल महुआ भरा ड्रम कुल 17 क्विंटल महुआ पास पाये जाने पर उसे नष्ट किया गया है । उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक जामवंत देशमुख, आरक्षक बाबूलाल मरकाम, खोमेन्द्र भारद्वाज, किशोर देशमुख, नागेश्वर यदु, महिला आरक्षक अमरलता लकडा, सैनिक भेसराम सिन्हा, सत्यनारायण सोरी, ताराचंद सोनी का योगदान रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here