file photo

बिलासपुर। लॉकडाउन के बीच पुलिस ने शहर में अवैध व्यापार का भांडाफोड़ किया है. पुलिस ने देह व्यापार में संलिप्त एक महिला दलाल सहित दो लड़की और एक लड़का को गिरफ्तार किया है. दरअसल बिलासपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की खमतराई इलाके में देह व्यापार चल रहा है. मुखबिर की सूचना पर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने एएसपी ओपी शर्मा को छापा मारकर आरोपियों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए.

एएसपी ओपी शर्मा ने सीएसपी निमेष बरैया, प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव उपाध्याय और सरकंडा थाना प्रभारी शनिप रात्रे की टीम बनाई. पुलिस टीम ने अपने दो आरक्षकों को ग्राहक बनाकर भेजा. दोनों आरक्षक 500-500 रूपये का दो नोट जिसमें नीले स्याही से राइट का निशान लगा का सिरियल नम्बर नोट लेकर दलाल के पास पहुँचे. महिला ने जैसे नोट अपने हाथ में लिए पुलिस टीम ने दबिश दे दी. एएसआई शारदा सिंह महिला को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने महिला के मकान की तलाशी जहाँ से दो लड़की एक लड़का और आपत्तिजनक समान मिले.

वहीं गिरफ्तार लड़की चाँटीडीह इलाके का रहने वाला है. आरोपियों के पास 2 स्कूटी और 4 मोबाइल जब्त किया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here