धमतरी। नरहरपुर ब्लाक वन मंडल क्षेत्र के ग्राम-अमलीपारा जामगांव में दोपहर गांव से दूर जंगल की ओर अपने खेत में फसल की रखवाली करने पति-पत्नी के साथ उसकी 9 वर्षीय बच्ची थी। तभी बच्ची पर एक तेंदूआ ने अचानक हमला कर दिया । हमले में गंभीर रूप से घायल बच्ची को नरहरपुर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल धमतरी रिफर कर दिया गया। ग्राम अमलीपारा जामगांव निवासी सोनसिंग कोमरे ने बताया कि गांव से करीब 500 मीटर दूरी जंगल की ओर उन लोगों का खेत है। धान की फसल लगी है। 15 अप्रैल बुधवार को भी वह सुबह खेत की ओर रखवाली करने के लिए गया था।

जहां दोपहर के बाद उसकी बेटी खुशबू कोयले 9 वर्ष अपनी मां के साथ उसके लिए खाना लेकर आई। दोपहर करीब 3 बजे खेत में चल रहे मोटर बोर पर नहाने गया । उसकी बेटी भी नहाने के लिए बोर में आ गई। बेटी को नहलाकर लारी की ओर भेज दिया। बोर से महज 50 मीटर दूर खेत में पहुंची ही थी कि अचानक जंगल की ओर से एक तेंदूआ आया और उसकी बेटी पर हमला कर दिया। हमले से बेटी दहशत में आ गई और चीख पुकार करने लगी। तब तेंदूआ को हमला करते हुए देख पास में पड़े डंडा लेकर तेंदूआ की ओर चिल्लाते हुए लपका तो तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। हमले के बाद कुछ ग्रामीण खेत की रखवाली करने के लिए गए थे, वे लोग खून से लथपथ बच्ची को उठाकर घर लाये। वन विभाग को सूचना दी गई। जिसके बाद मौके पर पहुंचे वन विभाग ने तुरंत नरहरपुर अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसका प्राथमिक उपचार कर बच्ची को जिला अस्पताल धमतरी के लिए रिफर कर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here