file photo

वाशिंगटन। अमेरिका में खतरनाक कोरोना वायरस से हालात बद से बदतर होते जा रहे है और देश में अबतक 40 हजार से अधिक कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है जो विश्व के किसी भी देश में सबसे अधिक है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19Ó से 2000 लोगों की मौत हुई है।
जॉन हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 26,800 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान कुल 1997 लोगों की मौतें हुई है। अमेरिका के सबसे मुख्य शहरों में से एक न्यूयॉर्क में सबसे अधिक 18,921 लोगों की मौत हो चुकी है और अबतक करीब 242,570 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये है। इसके अलावा न्यू जर्सी में 4,364, मिशिगन में 2308 और मैसाचुसेट्स में अबतक 1560 लोगों की जान जा चुकी है। इसीबीच अमेरिका में कुल संक्रमितों की संख्या 759000 हो गयी है जो कि पूरे विश्व में सबसे अधिक है। वहीं इस दौरान कुल 70,000 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं।

इस बीच अमेरिका के उप राष्ट्रपति माइक पेन्स ने व्हाइट हॉउस में कोरोना वायरस टॉस्कफोर्स ब्रीफिंग के दौरान कहा कि अमेरिका ने कोरोना की पर्याप्त जांच की है जिससे 14 दिनों तक लगातर कोरोना संक्रमितों की संख्या में गिरावट और बेहतर अस्पताल क्षमता जैसे मानक को पूरा करने वाले राज्य ‘अमेरिका को दुबारा खोलनेÓ के पहले चरण की योजना पर अमल कर सकते हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुताबक न्यूयार्क में पिछले नौ दिनों में 50 प्रतिशत मामलों में गिरावट आयी है। सीटल, डेट्रोइट और न्यू ओर्लियंस जैसे शहरों में भी कोरोना वायरस के मामलों में गिरावट आयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here