कांकेर। जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंर्तगत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर फेसबुक में अपशब्दों का प्रयोग करने वाले दो युवकों के विरूध्द पुलिस ने मामला दर्ज कर दोनों युवकों मोहित और करण यादव को गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 05 अप्रैल को देशवासियों से दिये जलाने की अपील की थी, जिस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर अपना पक्ष रखा था. सीएम के पोस्ट का स्क्रीनशॉर्ट फेसबुक में पोस्ट कर मोहित ने आपत्ति जनक बातें लिखी थी, जिस पर कमेंट करते हुए करण यादव नाम के युवक ने भी सीएम के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था।

जानकारी पर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव चमन साहू ने कोतवाली थाना में मामले की शिकायत दर्ज करवाई थी, पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर दोनों को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है।
एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि शिकायर्ता चमन साहू के द्वारा प्राप्त आवेदन के जांच में तथ्य सही पाए जाने पर दोनों युवकों के विरूध्द अपराध दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायालय में पेश किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here